New Delhi, Delhi, 27th of February, 2025 : Hailing the Maha Kumbh as a ‘Maha Yagya of Unity’, the Prime Minister Shri Narendra Modi today remarked that India was proud of its heritage and was treading forward with a new energy. He said that this is the dawn of an era of transformation that is set to write the country’s new future. He added that the huge number of devotees participating in the Maha Kumbh is not just a record but also has laid a strong foundation for many centuries to keep our culture and heritage strong and rich. Expressing satisfaction over the successful completion of Maha Kumbh of Unity and thanking the citizens for their hard work, efforts and determination, Shri Modi penned down his thoughts in a blog and shared it on X.

“महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है…”
“महाकुंभ में जिस भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है।“
“प्रयागराज का महाकुंभ आज दुनियाभर के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के साथ ही प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए भी रिसर्च का विषय बन गया है।“
“आज अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो देश का नया भविष्य लिखने जा रही है।“
“समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए। ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया।“
“एकता के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए देशवासियों के परिश्रम, उनके प्रयास, उनके संकल्प से अभीभूत मैं द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा। मैं श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प को समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा। मैं कामना करूंगा कि देशवासियों में एकता की ये अविरल धारा, ऐसे ही बहती रहे।“
More Stories
India, Singapore Sign Letter Of Intent (LOI) On Green Shipping & Digital Corridor Collaboration.
Sonu Tyagi, Founder Of Go Spiritual, Urges Government To Strengthen Mental Health And Spiritual Wellness Efforts Amid Rising Crime And Societal Breakdown In India.
AI To Bridge India’s Customer Service Gap As 80% Of Consumers Rely On Chatbots For Key Services.